फॉलो करें

वर्ल्ड कप 2023: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया, भारत की लगातार छठी जीत

124 Views

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है. टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है. टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए. 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए. मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके. जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट 50 ओवर में 229 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से लडख़ड़ाया रोहित शर्मा 101 गेंद पर उन्होंने 87 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली.

वहीं भारत की ओर से जवाबी गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के दो प्रमुख बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया है. जसप्रीत बुमराह ने डेविड मलान व जो रूट के विकेट लिये. समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 7 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 33 रन बना लिये थे.

इससे पहले, रोहित और शुभमन ने पारी की शुरुआत की थी. रोहित ने तीसरे ओवर में 2 छक्के और एक चौका मारा था. विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. उन्होंने 9 गेंद का सामना किया लेकिन खाता तक नहीं खोल पाए. श्रेयस अय्यर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा फिफ्टी ठोक क्रीज पर जमे हुए हैं. केएल राहुल उनका साथ दे रहे हैं.

भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल रशीद.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल