नई दिल्ली. भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. चोटिल होने के बावजूद लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा और मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा को टीम में शामिल किया गया है. दुशन हेमंता और चमिका करुणारत्ने को बतौर रिजर्व टीम से जोड़ा गया है. दासुन शनाका ही टीम के कप्तान होंगे और कुशल मेंडिस को उपकप्तानी सौंपी गई है.
क्रिकेट बोर्ड ने ये कहा है कि हसारंगा, तीक्ष्णा औऱ दिलशान मधुशंका को टीम में रखा जो जा रहा है लेकिन ये तभी खेल पाएंगे जब पूरी तरह मैच फिट होंगे. इसके अलावा श्रीलंका की विश्व कप स्क्वॉड में दिमुथ करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना और लाहिरू कुमारा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. वेल्लालागे ने एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में 6 विकेट झटके थे.
वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मधुशंका, पथुम निसांका, कुसल जेनिथ, दिमुथ करुणारत्ने, चरित असालंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना और लाहिरू कुमारा.
रिजर्व खिलाड़ी- दुशान हेमंथा और चमिका करुणारत्ने.