फॉलो करें

वाराणसी में पीएम मोदी ने रखी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, गावस्कर-तेंडुलकर-शास्त्री रहे मौजूद

267 Views

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को शनिवार को एक बड़ी सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस दौरान महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर के साथ ही जय शाह समेत बीसीसीआई के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इस स्टेडियम को बनने में दो साल लगेंगे. यहां आईपीएल के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीमों के मुकाबले भी हो सकेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की इस यात्रा को काशी में एक स्वर्णिम अध्याय बताया और मोदी की यात्रा का कार्यक्रम भी साझा किया. वाराणसी पहुंचने के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन किए. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर भी उनके साथ थे.

451 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम

दोपहर करीब 1.30 बजे मोदी 451 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास किया आधुनिक विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने की दृष्टि से, स्टेडियम वाराणसी के गांजरी में 30 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल