25 Views
प्रे.स. कलियाबर, 4 जनवरी: मानव उत्थान सेवा समिति पूर्वोत्तर क्षेत्र असम के द्वारा आयोजित दो दिवसीय ४ व ५ जनवरी को होने वाले विशाल सद्भावना सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुचे विश्व विख्यात समाजसेवी मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज, परम पूज्य माता श्री अमृता जी, श्रध्य श्री विभु जी महाराज, श्रीआरध्या माता जी , श्री यांश जी महाराज एंव दिव्य विभूतियों का श्रीमंत शंकर देव के पावन भूमी सोलंग कलियाबोर श्री हंस नाम बोध आश्रम में ३ जनवरी को लगभग ३ बजे दिन में पदार्पण हुआ । संत महात्मागण , कार्यकर्तागण , मानव सेवादल एंव प्रेमी भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा कर, पुष्प माला , गमछा से नाच गा कर स्वागत किया । सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज एंव दिव्य विभूतियों के स्वागत के लिए श्रध्दालु भक्तगण घंटों से कतारबद्ध हो कर तेजपुर रोड शिव मंदिर से श्री हंस नाम बोध आश्रम तक खड़े रहे।