14 Views
अनिल मिश्र/गया, 31 दिसंबर: बिहार के गया पुलिस ने डिजिटल अपराध पर अंकुश लगाते हुए विदेश भेजने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन,15 रजिस्टर और तीन अपाची मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में गया के निवर्तमान एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के शेरघाटी थाना और साइबर थाना एवं तकनीकी शाखा को सूचना मिली की शेरघाटी थाना अंतर्गत तेतरिया गांव में स्थित एक मकान में साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी किया जा रहा है। जिसको लेकर एक टीम गठित की गई। टीम गठित करने के बाद उस जगह पर छापेमारी किया गया।जहां से पांच साइबर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह सभी साइबर जालसाज मजदूर तबके के लोगों को विदेश भेजने का काम करते थे। जो अपराधियों पकड़े़ गए हैं उसमें विकास कुमार, गणेश कुमार, जनमूल हुसैन, जमील अख्तर और मोहम्मद अमीरुद्दीन अंसारी है। ये सभी साइबर अपराधी बिहार और झारखंड के रहने वाले बताए जाते हैं।