419 Views
आज असम के कार्बीआंग्लांग जिले के विद्या भारती विद्यालयों का आचार्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्बीआंग्लांग स्वायत्तशासी परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य श्री तुलीराम रोंग्हांग ने जिले के १३ विद्यालयों की चार दीवारी के निर्माण कार्य का सामूहिक लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय के विकास कार्य हेतु २०-२० लाख के अनुदान की सहायता प्रदान की।
सम्मेलन में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के सह मंत्री प्राणजीत पुजारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक हरसिंग तेरोन, विभाग निरीक्षक परान बोरा व कार्बीआंग्लांग स्वायत्तशासी परिषद के कार्यकारी सदस्य उपस्थित थे।