फॉलो करें

विद्या भारती दक्षिण असम प्रांत के कृति विद्यार्थी संवर्धना शिलचर के गुरुचरण कॉलेज में

248 Views
बी.एम.शुक्लवैद्य, बिहाड़ा: विद्या भारती दक्षिण असम प्रांत के तहत शिक्षा विकास परिषद के प्रबंधन में रविवार को शिलचर के गुरुचरण कॉलेज ऑडिटोरियम में कृति विद्यार्थीयों को संवर्धना प्रदान किया गया। इस दिन, विद्या भारती दक्षिण असम प्रांत के अन्तर्गत काछार, श्री भुमि, हाइलकांदी और डिमाहासाओ जिलों के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक परीक्षा, प्रांत के प्राथमिक मेधा परीक्षा, उच्च प्राथमिक मेधा परीक्षा ओर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट करने वाले विद्यालयों को संवर्धना प्रदान किया गया। इस दिन, एनआईटी शिलचर के निदेशक दिलीप कुमार वैद्य ने दीपक प्रचलित कर अनुष्ठान का शुभारंभ किया। इसके बाद सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इस दिन के समारोह में साउथ असम रेंज के डीआईजी कंकन ज्योति शेइकिया, गुरुचरण कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल अप्रतिम नाग, विद्या भारती दक्षिण असम के अध्यक्ष निहारेन्दू धर, संगठन मंत्री महेश भगवत, सचिव डॉ दीपंकर पाल, प्रोफेसर निखिल भूषण दे आदि उपस्थित रहे। इस दिन २०२४-२५ शिक्षा वर्ष की माध्यमिक परीक्षा में स्टार मार्क्स पाने वाले ५३ विद्यार्थीयों और २१ डिस्टिंक्शन पाने वाले विद्यार्थियों को संवर्धना प्रदान किया गया। ओर उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में १५ स्टार मार्क्स पाने वाले विद्यार्थी ओर ७ डिस्टिंक्शन मार्क्स पाने वाले विद्यार्थियों को संवर्धना प्रदान किया गया। इसके अलावा माध्यमिक ओर उच्च माध्यमिक परीक्षा में १०० प्रतिशत रिजल्ट करने वाले ६ विद्यालयों को संवर्धना प्रदान किया गया। प्रांत के मेधा परीक्षा में प्राथमिक विभाग के १६ विद्यार्थी ओर उच्च प्राथमिक मेधा परीक्षा के २१ छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मेधा परीक्षा के १८ कृति विद्यार्थियों को क्षमता सेवा ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित किया गया। बाद में, संपादक डॉ दीपांकर पाल ने अपने भाषण में सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। बाद में वंदेमातरम गीत के साथ अनुष्ठान का समापन घोषणा किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल