फॉलो करें

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के 25000 पूर्व छात्रों ने आॅनलाइन पंजीयन किया।

209 Views

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा पूर्व छात्रों के पंजीयन के लिये प्रारंभ किये आॅनलाइन अभियान में 25000 से अधिक पूर्व छात्रों ने विद्या भारती पोर्टल में पंजीयन किया। विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को बधाई प्रदान किया। उन्होनें जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विद्या भारती ने सम्पूर्ण देश में पंजीयन करते हुए 5 लाख 29 हजार से अधिक पंजीयन करते हुए विश्व में पंजीकृत पूर्व छात्रों का विद्या भारती सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। विद्या भारती के विद्यालयों से संस्कारयुक्त विचार लिये हुए पढ़े छात्र देश के काम आये इस हेतु योजना की जायेगी। बैठक में विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव, पूर्व छात्रों के अखिल भारतीय प्रभारी विजय नड्डा, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डाॅ. पवन तिवारी उपस्थित रहे। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व आत्मनिर्भर भारत विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में वरिष्ठ आईपीएस व असम कौशल विकास के पूर्व डायरेक्टर आनंद प्रकाश तिवारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होनें पूर्वोत्तर भारत के परिप्रेक्ष्य में तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास के बारे में बताया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल