487 Views
कोकराझार , 16 मार्च । आज कोकराझार स्थित यूपीपीएल के केंद्रीय कार्यालय में यूपीपीएल दल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यूपीपीएल के साधारण सचिव मोती ब्रम्हो हाज़वारी ने कहा कि आज असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज को लेकर उमीदवार के नाम इस तरह से है 28 नंबर गोसाइगाव के सोमनाथ नारज़ारी , 29 नंबर कोकराझार वेस्ट से मोनोरंजन ब्रम्हो , 30 नंबर कोकराझार ईस्ट से लौरेंस इस्लारी , 31 नंबर सिडिनी से जयंतो बसुमतरी , 33 नंबर बिजिनी से फनीन बोड़ो , 58 नंबर तामूलपुर से लेहो राम बोड़ो , 62 नंबर बर्मा से भूपेन बोड़ो , 63 नंबर चापागुरी से उर्खाओ गोरा ब्रम्हो।