कोकराझार , 14 मार्च । विधानसभा चुनाव से पूर्व आज कोकराझार में ऐके राइफ़ल ,पिस्तौल ओर गोलियां बरामद हुई है । आज कोकराझार जिला पुलिसअधीक्षक कार्यालय में हुवे एक संवादमेल को संबोधित करते हुवे असम के एडीजीपी एवं इन्चार्ज बिटीएडी के आईजीपी एल आर बिश्नोई ने कहा कि कोकराझार पुलिश अधीक्षक राकेश रोसन के निर्देश में कोकराझार जिला अतरिक्त पुलिश अधीक्षक मुकुट राभा ओर डीएसपी पुनमजीत नाथ के नेतृत्व में एक गुप्त सूचना के आधार पर कोकराझार थाना के अंतर्गत बिशमुरी पुलिस चौकी के राइड नंबर 2 और 3 के बीच दिगरिपारा इलाके से जमीन में गाड़ कर रखा गया दो AK 56 राइफ़ल , दो AK 56 राइफ़ल की मैगजीन , 29 राउंड AK 56 राइफ़ल जीवित गोली ओर एक रिबोल्बर बरामद हुवा है ।
कोकराझार पुलिश ने एक साल में कोकराझार पुलिश ने 80 हथियार बरामद किया है ओर प्रायः 2500 गोली बरामद किया है । चुनाव घोषणा होने के बाद से ही पिछले तीन महीने में 2200 लीटर शराब जब्त किया गया है और 51 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है । 51 लाख पिछले पंद्रह दिन के में बरामद किया गया है । बिटीएडी इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना ही हमारा लक्षय है । किशी तरह की आपत्तिजनक घटना न हो इसके लिए दिन रात एक कर के काम करके पुलिश काम करेगी । वही बिश्नोई ने बताया कि हमारे खबर के अनुसार एम बाथा के नेतृत्व में 30 जानिये एक दल जंगल मे गए है । प्रत्येक के पास आधुनिक हथियार भी है ।उन्हें बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । स्लेंडर करने के बाद ये दुबारा जंगल मे चले गए ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार