फॉलो करें

विधानसभा चुनाव से पूर्व कोकराझार में बृहद मात्रा में हथियार ओर गोलियां बरामद

426 Views

कोकराझार , 23 मार्च । कोकराझार जिले में विधानसभा चुनाव तीसरा फेज़ में 6 अप्रेल को होना है इसको लेकर कोकराझार जिले में कोकराझार पुलिस तलासी अभ्यान चला रही है इस तर्ज़ में आज तड़के कोकराझार पुलिश ने गुप्त सूचना के आधार पर कोकराझार जिले के भारत भूटान अंतरास्ट्रीय सीमावरी इलाके के गोसाइगाव महकमे के सराइबिल इलाके के बालुझोरा फारेस्ट इलाके से जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया दो AK 56 राइफ़ल , दो AK की मैगजीन एक 7.65 एम एम की पिस्तौल एक मैगजीन , 42 राउंड जीवित गोलियां ओर मैगजीन बरामद हुवा है ।

वही आज कोकराझार जिलापुलिश अधीक्षक कार्यालय में हुवे एक संवादमेल को संबोधित करते हुवे कोकराझार जिला पुलिश अधीक्षक राकेश रोशन ने कहा कि कोकराझार जिला अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक मुकुट राभा के नेतृत्व में कोकराझार पुलिश , 129 वाहनी सीआरपीएफ ओर 31 वाहनी एसएसबी ने संकुक्त रूप से अभ्यान चलाकर गोसाइगाव महकमे के सराइबिल इलाके के बालुझोरा फारेस्ट इलाके से जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया दो AK 56 राइफ़ल , दो AK की मैगजीन एक 7.65 एम एम की पिस्तौल एक मैगजीन , 42 राउंड जीवित गोलियां ओर मैगजीन बरामद हुवा है । वही एसपी रोसन ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के पुखते इतेज़माद किये गए है । कोकराझार जिले में 19 जगहों में नाका लगाया गया है । अभी तक 53 लाख से भी ज्यादा नगद रुपये बरामद किया गया है । 27 हज़ार लीटर शराब डिस्टय किया गया है और 900 किलो गाजा जब्त किया गया हैं।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल