प्रे .सं.लखीपुर 14 दिसंबर : आज लखीपुर के विधायक कौशिक राय ने कई निर्माण कार्यों की आधार शिला रखी पि.एम.ए.बी.एच.आई.एम. के अंतर्गत लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लालोंगपार तीसरा खंड. में भवनहीन उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का शिलान्यास विधायक कौशिक राय के हाथों किया गया । और इस केंद्र के लिए कुल 51,50,970/- रुपए की लागत आएगी।विधायक कौशिक रॉय ने बरथल-थाईलू गांव पंचायत के थाईलू कृष्णानगर कॉलोनी में 52,02,902/- रुपए के लागत से बनने वाली साथ उप-स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी। इन्हीं के साथ थाईलू चाय बगान निम्न प्राथमिक विद्यालय एवं आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का भी आधार शिला रखा। साथ ही गांव पंचायत द्वारा आयोजित सभा में उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। उन्होंने स्थानीय जनता को आश्वासन दिया कि निम्नलिखित परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी और काम तुरंत शुरू किया जाएगा। पहला, काली मंदिर के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये, दूसरा, सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये. तीसरा, मॉडल आंगनवाड़ी के लिए 25 लाख रुपये. इसके अलावा विधायक कौशिक रॉय ने अगले कुछ दिनों में अन्य समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इस दिन के कार्यक्रम में विधायक के साथ चाय जनगोष्ठी के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, लखीपुर भा ज पा मंडल अध्यक्ष गुंजन कर सहित स्थानीय गांव पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गांव बासी उपस्थित रहे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 14, 2023
- 10:12 pm
- No Comments
विधायक कौशिक राय ने कई निर्माण कार्यों की आधार शिला रखी
Share this post: