चंन्द्र शेखर ग्वाला लखीपुर ३ मई : लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने आज, कप्तानपुर में बाढ़ के पानी में डूबे सूरज रविदास और रिपोन रविदास तथा लाबक गांव पंचायत के कालाबिल बिलबागान के दिवंगत श्याम कुमार पनिका के परिवार के सदस्यों साथ उनके आवास पर जाकर मिले तथा गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही विधायक कौशिक राय ने मृतक परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का भी वादा किया। ज्ञात हो कि पिछले रविवार को कप्तानपुर के हरिजन बस्ती के चार युवक रील बनाने के लिए बाढ़ के पानी में उतरे थे और प्रत्यक्षदर्शी कमरुल हक ने देखा कि चारों युवक पानी में डूब गये,वह तुरंत एक बांस के जरिए रोहित और किरण रबीदास की जान बचाने में सफल रहे परन्तु तब तक सूरज रबीदास और रिपोन रबीदास पानी में डूबकर आपना जान गंवा चुके थे। सूचना पाकर पुलिस और सोनाई क्षेत्राधिकारी मारिया तनीम भी मौके पर पहुंचे ,बाद में एस डी आर एफ बलों ने तलाशी अभियान चलाकर सूरज और रिपन रविदास को मृत अवस्था में उद्धार किया। वहीं, पिछले शनिवार को लाबक गांव पंचायत के कालाबिल बिलबागान इलाके में बाढ़ के पानी में डूबने से श्याम कुमार पणिकर की मौत हो गई थी ।उन्होंने सोमवार को तीनों मृत युवकों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 4, 2024
- 1:58 pm
- No Comments
विधायक कौशिक राय ने बाढ़ से डुबकर मृतकों के परिवार से मुलाकात किया ।
Share this post: