फॉलो करें

विधायक रबिराम नार्ज़ारी ने आज एक ही दिन मे तीन नदी के ऊपर बनने वाली पक्की पुल का फीता काट कर आधारशिला स्थापन किया

77 Views
कोकराझार, 18 अगस्त। 29 नंबर कोकराझार समष्टि के बिधायक रबिराम नार्ज़ारी ने आज एक ही दिन मे बिटिसी के 7 नंबर समष्टि के अधीन तीन नदी के ऊपर बनने वाला पक्की पुल का फीता काट कर आधारसिला स्थापन किया।

 बिटिसी के 7 नंबर फकीराग्राम समष्टि मे उन्नति का लहर दौर रहा है आज बिधायक रबिराम नार्ज़ारी ने खुक्सी सिलिपोथा के बिच भोगदाला नदी के ऊपर पक्की पुल निर्माण, सिगिमारी बिछिमारी हेल नदी के ऊपर पक्की पुल निर्माण और कराइतोला गांव के हेल नदी के ऊपर पक्की पुल निर्माण के लिए आज फीता काट कर आधारसिला स्थापना किये। करोड़ो करोड़ के लागद से बनने वाले इन पुलों का आधारसिला स्थापना को लेकर फकीराग्राम समष्टि के लोग काफी ख़ुश है जिसे लोगो ने बिधायक रबिराम नार्ज़ारी को धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से जाहिर किया.इस आधारसिला कार्यक्रम मे बिपिएफ के सचिव डॉ राजुल करीम, उपाध्यक्ष अनावर हुसैन फकीराग्राम बिपिएफ ब्लॉक समिति के इंचार्ज अध्यक्ष फजल हक़ सहित कई बिपिएफ नेता और सैकड़ो के तादाद मे जनता उपस्थित थे
विधायक रबिराम नार्ज़ारी ने आज एक ही दिन मे तीन नदी के ऊपर बनने वाली पक्की पुल का फीता काट कर आधारशिला स्थापन किया

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल