64 Views
विश्वनाथ चारिआली 18 मार्च : गुप्त काशी विश्वनाथ जिले के नीलपुर चाय बगान के महिला समिति और वंहा के बृहद समाज द्वारा आयोजित बीते 11 मार्च से 17 मार्च तक कार्यक्रम के अन्तिम दिन भागवत शोभायात्रा के साथ प्रथम वार्षिकी 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत पाठ एवं पार्यलछोना का सफलता पूर्वक कल शाम संपन्न हुआ। जिसमे विश्वनाथ के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर श्रीमद्भागवत पाठ एवं पार्यलछोना का आनन्द उठाया। कार्यक्रम के पहला दिनभर नीलपूर चाय बागान के प्राइमरी स्कूल मैदान में भव्य धार्मिक समारोह में असंख्य श्रद्धालु एकत्रित होकर हिन्दू सनातनी नीति धर्म के साथ कलस यात्रा निकाल गुप्त काशी विश्वनाथ घाट के ब्रम्हपुत्र नदी से गंगा जल लेकर पवित्र मंडप में प्रवेश कर सुद्धीकरनयण व पुजा याचना के साथ श्रीमद्भागवत पाठ एवं पार्यलछोना का शुभारम्भ हुवा. इसके पूर्व चाय बगान के परिचालक अनुभव बरबरूवा द्वारा पंडाल का मुलद्वार शुभार्मभ करके वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें आयोजित समिति ने *वृन्दावन से कथा वाचक के रूप में श्री श्री वशिष्ठ और काठिया बाबा को आमंत्रित किया गया। वहीं दुसरे दिनों समारोह में शोणितपूर लोकसभा छेत्र बिजेपि के प्रार्थी रंजित दत्त और विश्वनाथ विधानसभा छेत्र के विधायक प्रमोद बरठाकुर ने समारोह के अवसर पर बगान के अस्पताल प्रांगण मे वृक्षारोपण कर समारोह मे भाग लिया और समाज के कल्याण व कु:प्रभाव तथा मंगल कामना किया. इसि प्रकार हरेक दिन श्रीमद्भागवत पाठ एवं पार्यलछोना महा आरती समारोह का अन्तिम दिन बेदि पूजन, श्रीमद्भागवत कथा, हवन यग्य में असंख्य श्रद्धालुवो ने भाग लेकर भागवत लेकर नगर परिकर्मा के बाद प्रसाद वितरण के साथ प्रथम वार्षिक 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत पाठ एवं पार्यलछोना का सफलतापूर्वक कल शाम संपन्न हुआ।