110 Views
विश्वनाथ चारिआली 12 जनवरी : विश्वनाथ जिले के वेद विज्ञान महर्षि आश्रम मे आज परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के 107वा जन्म जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है, इस उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फर्म मिशनरी के निदेशक डा,पी पी राव, विशिष्ट अतिथि के रूप मे, शिक्षा मन्दिर हाय सेकेण्डरी के प्रिन्सीपल कमल कान्त उपाध्याय , विश्वनाथ चाराली के विशिष्ठ उद्योगपति दिलीप जी सुन्दराम एवं विश्वनाथ के प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रभु राम सिंह सहित आश्रम के प्रभारी मनोज सिंह, भुपाल कुमार शर्मा, खगेन्द्र गौतम, आश्रम के वैदिक पंडित विद्यापीठ के बहुत छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण सहित भिन्न भक्ति भजन आदि से कार्यक्रम समापन किया गया है।