विश्वनाथ चारिआली 21 अप्रैल : विश्वनाथ चारिआली स्थित होटल पैराडाइज मे भारतीय चिकित्सक संघ विश्वनाथ शाखा के सौजन्य से और साथ जुड़े नारायणा अस्पताल गुवाहाटी के सहयोग से नारायणा अस्पताल के दो कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नरेश यादव और डॉ. राजकुमार प्रकाश ने उपस्थित होकर कैंसर पर व्याख्यान दिया। जिसमें बैठक की अध्यक्षता विश्वनाथ शाखा के अध्यक्ष डॉ. नारायण उपाध्याय ने की. वहीं भारतीय चिकित्सक संघ विश्वनाथ शाखा के सचिव डॉ मंजित कटकी आदरणीय भाषण के बाद बाहर से आए अतिथि डॉक्टरों को असमिया गमछा से स्वागत किया गया। इसके बाद नरेश डॉ. यादव ने विशेषकर महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ. राजकुमार प्रकाश ने प्रारंभिक चरण में विभिन्न कैंसर का पता लगाने और उचित उपाय करने के बारे में गहन चर्चा की। वहीं मौजूद सभी चिकित्सक से वार्तालाप के दौरान चिकित्सको ने काफी समय अपनी राय रखा था। बैठक में स्थानीय डॉ अमल शैकिया, डॉ नृपेन शैकिया, डॉ ध्रुव फुकन, डॉ एलिजा डेका, डॉ देबजानी दास, डॉ दिलीप कुमार शर्मा, डॉ शैलेन बोरा, डॉ पुल्का नंदा गोगोई, डॉ मिताली गोगोई, डॉ इंद्राणी बोरा, डॉ मीना बोरा, डॉ रंजीत दास, डॉ सौरव गोस्वामी, डॉ नरेन कुटुम, डॉ रिपन चुटिया, डॉ कल्लोल भुइयां, डॉ बिचित्रा गोगोई, डॉ कृष्णको मिश्रा, डॉ बिष्णु कामान, डॉ बिपुल पाल, डॉ गुंजन पाठक, डॉ निखिल बोरा, डॉ प्रवीण काकती, डॉ नीतिस मिल्ली, डॉ प्रांजल शैकिया, डॉ मनोज कुमार, डॉ बैसाख अर्जुन, डॉ अनिल वेंगरा, डॉ मोनी सेना, डॉ हिरन ज्योति व आदि शामिल थे। सभा समापन पर रंगाली बिहू के अवसर पर डॉ. मिताली, डॉ. मीना, डॉ. इंद्राणी, मोमी, गायत्री और डॉली ने बिहू नृत्य कर सभी को मनोरंजन की
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 22, 2023
- 10:46 am
- No Comments
विश्वनाथ के होटल पैराडाइज में भारतीय चिकित्सक संघ की चिकित्सा शिक्षा सभा
Share this post: