फॉलो करें

विश्वनाथ चारिआली में    निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संम्पन्न, एडीसी, व एसपी ने भी भाग लिया

61 Views

विश्वनाथ  23 अप्रैल (नि,स)। विश्वनाथ चारिआली एवम गोहपुर के जानेमाने व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुंडाराम महादेव’ के सौजन्य एवम विश्वनाथ चारिआली मारवाड़ी समाज एवम लॉयन्स क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी के सहयोग से आज  सुंडाराम महादेव गोला परिसर में एक निःशुल्क नेत्र जांच स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया , इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का दिप प्रचलित करके शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महकुमाधिपति जय शिवानी  व पुलिस अधीक्षक नवीन सिंघ गुवाहाटी लायंस क्लब सिटी के पूर्व अध्यक्ष बिनोद लोहिया व पुर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल समाजसेवी सुरेश तापड़िया ने किया, उपस्थित सभी अतिथियों का फुलाम गमछा पहनाकर  मारवाड़ी समाज की और से दिलीप अग्रवाल ने स्वागत किया , वहीं महकमाधिपति जय शिवानी व पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने अपने वक्तव्य में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जैसी महान सेवाभावी कार्य के लिए समाजसेवी दिलीप अग्रवाल विश्वनाथ मारवाड़ी समाज के साथ लायंस क्लब गुवाहाटी सिटी की भूरि भूरि प्रशंशा की और उन्होंने कहा कि इससे बड़ी मानव सेवा नही हो सकती किसी इंसान को नेत्र ज्योति मिलना सर्व धर्म से बड़ा है , आज इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में   धोलाइबिल से लेकर हवाजान तक के एक हजार से अधिक नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच की गई जिसमें सभी रोगियों जांच के बाद निःशुल्क दवाई के साथ  करीबन चार सौ रोगियों को निःशुल्क चश्मा दिया गया, इस जाँच शिविर में करीबन 500 रोगियों को कैटरेक्ट (मोतियाबिंद ) की पुष्टि हुई इन सभी रोगियों का  गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन करवाया जायेगा, इन सभी रोगियों को गुवाहाटी लाने ले जाने की व्यवस्था भी निःशुल्क होगी  इस विषय की जानकारी समाजसेवी दिलीप अग्रवाल ने दी है , इधर सराहनीय कार्य को ले शिविर में आए सभी लोगों ने धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल