विश्वनाथ चारिआली 2 दिसंबर : विश्वनाथ चारिआली स्थित जानेमाने विश्वनाथ महाविद्यालय मे छात्रों के बीच पुस्तक पढ़ने का आनंद बढ़ाने के लिए प्रोफेसर मानसज्योति दास ने अपने लिखे हुए पुस्तक को महाविद्यालय क् छात्र छात्राओं के वितरण किया जानकारी मुताबिक विश्वनाथ महाविद्यालय मे कल
कक्षा में पर्यवेक्षण के तहत एक असाधारण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की 200 पुस्तकें वितरित की जाती हैं।
उद्यमी प्रोफेसर मानसज्योति दास ने कहा कि भाषा और साहित्य के विकास के लिए एक और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार है जब मैं ऐसा कार्य करने में सक्षम हुआ हूं, और छात्र छात्राओं के लिए इस तरह के उत्साह और विकास के लिए विभिन्न शैक्षिक उन्नति मे कार्य करूंगा, इधर अध्यापक के इस असाधारण कार्य करने को लेकर महाविद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र छात्राओं ने सराहना की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 3, 2021
- 6:14 pm
- No Comments
विश्वनाथ महाविद्यालय के 200 विद्यार्थियों के बीच भाषा व साहित्य को अक्षुण्ण रखने के लिए पुस्तक वितरण
Share this post: