फॉलो करें

विश्वविद्यालय में हिंदी निदेशालय की आवश्यकता: प्रो. पाण्डेय

98 Views
प्रे,स शिलचर : राजभाषा प्रकोष्ठ असम विश्वविद्यालय सिलचर द्वारा दिनांक 02.02.2024 को प्रो. ज्ञानप्रकाश पाण्डेय का अभिवादन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो पाण्डेय ने कहा कि मैं विगत 40 वर्षों से हिंदी और पत्रकारिता से जुड़ा हूँ और यह अनुभव किया है कि विश्वविद्यालय में हिंदी निदेशालय स्थापित करने की आवश्यकता है, जहाँ अन्य भाषाओं की सामग्रियों को हिंदी में रूपांतरित कर हिंदी के पाठ्य सामग्री को बढ़ाया जा सके साथ ही अन्य भाषाओं जैसे बांग्ला असमिया और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी अति समृद्ध करने की आवश्यकताहै। इससे जहाँ सभी भाषाओं में निहित भारतीय संस्कृति को समझा जा सकेगा वहीं एक आदर्श समाज की स्थापना करने में मदद मिलेगी प्रोपाटी और असम विश्वविद्यालय जो उनकी कर्मभूमी रही है को प्रणाम करते हुए अभिवादन समारोह के लिए प्रकोष्ठ के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके सेवा काल में बिताए गए अच्छे अनुभवों को साझा कि.पा डॉ. सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय, हिन्दी अधिकारी ने कहा एक वरिष्ठ शिक्षक जो सत्यनिष्ठ, निष्काम जौर कर्मयोगी हैं जो हमेशा कर्म प्रधान को अपने आचरण में लाये हैं सेवानिवृत्त हो गये अब उनके साथ कार्य करने का अवसर नहीं मिलेगा परंतु हमेशा उनके कार्यों को राजभाषा प्रकोष्ठ याद करता रहेगा। पृथ्वी राज ग्वाला ने कहा दे एक सरल एवं सहज स्वभाव के कारण सबके हृदय में इस हैं। इस अवसर पर अनुप कुमार वर्मा, सुव्रत सिन्हा देवाशिष चक्रवर्ती मिताली चक्रवर्ती प्रणव भट्टाचार्जी आदि ने अपने अनुभव साझा किया। संतोष वाला, अब्दुल गफुर चौधुरी बिप्रेश गोस्वामी आदि कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल