फॉलो करें

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर घुंघूर कुआरपार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

85 Views

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर घुंघूर कुआरपार में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP), बराक चैप्टर द्वारा किया गया, जिसमें रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर शिलचर तथा दिव्यांगजनों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन ‘सक्षम’ ने सहयोग प्रदान किया।

शिविर में IAP के सचिव एवं प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. जे. नाथ, सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. रंजनाधर, रोटरी ग्रेटर शिलचर के अध्यक्ष जयजीत विश्वास, सेवा निदेशक देवज्योति घोष, सक्षम शिलचर के अध्यक्ष मयंक शेखर, प्रांत संपादक मितुन राय, महिला प्रमुख शिल्पी दास, सदस्य दीपिका दास, अयन भुइयां, निर्मल रविदास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शिविर में कुल 20 लोगों की रक्त जांच एवं ब्लड प्रेशर की माप की गई। जांच के दौरान कुछ लोगों की स्वास्थ्य रिपोर्ट में गड़बड़ियां पाई गईं, जिन्हें आगे के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

डॉ. डी. जे. नाथ और डॉ. रंजनाधर ने थैलेसीमिया के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और उपस्थित लोगों को इस रोग की रोकथाम एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने थैलेसीमिया टेस्ट को समय पर कराने और इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

अंत में रोटरी ग्रेटर शिलचर के अध्यक्ष जयजीत विश्वास ने सभी सहयोगी संस्थाओं, चिकित्सा टीम और स्थानीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल