फॉलो करें

विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर शिलचर में सामूहिक जाप

64 Views

शिलचर, 09 अप्रैल : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को शिलचर के जैन भवन में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्व के 108 से अधिक देशों में एक साथ विश्व शांति एवं कल्याण के उद्देश्य से किया गया।

सुबह 8:01 से 9:36 तक चले इस सामूहिक जाप कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी ने एक साथ नवकार महामंत्र का जाप कर आध्यात्मिक एकता और जैन धर्म के मूल मंत्र के प्रति आस्था प्रकट की। भक्तों ने एक छत के नीचे एकत्र होकर सामूहिक जैनत्व का प्रभावशाली परिचय दिया।

समिति के मंत्री विजय कुमार सांड ने श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति के लिए सभी को साधुवाद दिया और आगामी महावीर जन्म कल्याणक (10 अप्रैल 2025) के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की। उन्होंने बताया कि इस पावन अवसर को हर्षोल्लास से मनाने हेतु विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल