234 Views
प्रे.सं.लखीपुर,१६ जुन : विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता मुल्यांकन विभाग एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा , लखीपुर क्षेत्र के नेहरू कॉलेज पैलापूल में एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें एस एम देब कालेज लखीपुर के अंग्रेजी विभाग के सेवानिवृत्त आचार्य डा.वाई रासबिहारी सिंह संसाधन ब्यक्ति के रूप में उपस्थित थे। इस दिन के इस बिचार-विमर्श सभा में नेहरू कॉलेज के बंगला विभाग की आचार्या डॉ.मेधमाला महंता, एस एम देब कालेज के अर्थशास्त्र विभाग के आचार्य प्रभाकर सिंह, नेहरू कॉलेज के मणिपुरी विभाग के आचार्या डॉ.एस.मेरिना सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य, निहाल ज्योति दास ने भाग लिया। नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य , डॉ.शुभजीत चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा का संचालन , इसी कालेज के अंग्रेजी विभाग के आचार्या डॉ.एल भारती सिंह ने किया।