फॉलो करें

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सौजन्य से शौर्य जागरण रथ यात्रा सात अक्टूबर को सदिया से प्रारम्भ ।

107 Views

दुमदुमा गोरखनाथ नाथ गुप्ता प्रेरणा भारती 4 अक्टूबर :  हिंदुओं की बहुप्रतीक्षित रामजन्म भूमि पर निर्माणाधीन पुरुषोत्तम राम मंदिर के उद्घाटन के समय की नजदीक आने के साथ साथ कई संगठन इस शुभ मुहूर्त के  साक्षी  और यादगार बनाने की मुहिम में असम में भी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सौजन्य से  शौर्य जागरण रथ यात्रा सदिया से आरंभ की जायेगी । असम के पांच जगह से निकल रही आगामी सात अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक शौर्य यात्रा का कार्यक्रम के अंतर्गत तिनसुकिया जिले में भी व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है । विश्व हिंदू परिषद एवं  बजरंग दल के केंद्रीय समिति के आह्वान पर असम प्रांत के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा सदिया के  शान्तिपुर से सात अक्टूबर को शुरू की जा रही है। यह यात्रा में सुसज्जित रथ को शान्तीपुर से शुरू हो कर धौला, तालाप, टिपुक ,दुमदुमा के मठ मंदिर होते हुए तिनसुकीया तथा असम के विभिन्न जिलों से होते हुए गुवाहाटी के लाचित घाट पहुंचेगी।इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्मावलंबी लोगों को यात्रा का माध्यम से पुरूषोत्तम राम की मंदिर में आगामी २२जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बारे जागरूक की जायेगी ।आज कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजक दल ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के संदर्भ में दुमदुमा के कोलियापानी स्थित  हनुमान मंदिर में आयोजित सभा में तिनसुकिया जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव पार्थजीत चालिहा, दुमदुमा प्रखंड के अध्यक्ष नोमित चौधरी, बजरंग दल के जिला संयोजक हिमांत बरदौले, सुरक्षा प्रमुख मनजीत महंत,  बजरंग दल के संयोजक राजेश महानंदा, मिलन केंद्र प्रमुख बजरंगी गुप्ता, केंद्र प्रमुख बिट्टू दास सहित परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल