विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं का भावपूर्ण विदाई समारोह संपन्न
हाफलांग। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश तिवारी ने स्थानीय छात्रावास में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत कार्यकर्ताओं ने वर्षों तक निष्ठा, लगन और परिश्रमपूर्वक विद्यार्थियों की सेवा करते हुए परिवार जैसा माहौल प्रदान किया है।

इस अवसर पर बालिका छात्रावास प्रमुख निमी दावलागपू और बालक छात्रावास प्रमुख जेलियांग ने अपने अनुभव साझा किए। भावुक माहौल में बच्चों की आँखों से आँसू छलक पड़े। दोनों कार्यकर्ताओं को उपहार और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति के अध्यक्ष संदेश अर्दव, सचिव विकास कौशिक, त्रिपुरा के संगठन मंत्री शशिकांत पांडेय, मणिपुर के संगठन मंत्री अमरेश यादव, प्रसन्न लंगमलाइ, दिवाकर बोरा, सचिन कालोई सहित कई गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव राहुलजी ने किया।





















