139 Views
गुवाहाटी, 06 सितंबर (हि.स.)। आज सुबह 9 बजे से विश्व हिंदू परिषद का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव शुरू हुआ। यह आयोजन राजधानी गुवाहाटी के फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला परिसर में हो रहा है। इस अवसर पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक किया गया।
आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुवाहाटी के साथ ही राज्य भर में पूरे हर्षोलास एवं धूमधाम से विभिन्न प्रकार से उत्सव का आयोजन किया गया है। गुवाहाटी स्थित इस्कॉन मंदिर में इस दौरान विशेष रूप से उत्सव का आयोजन किया गया है। मंदिर में सुबह से ही कृष्ण भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। वहीं राज्य के सभी कृष्ण मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है ।