187 Views
काटीगोरा, 26 मई: विश्व हिंदू परिषद दक्षिण पूर्व प्रांत के अंतर्गत गुमरा एवं बिहारा क्षेत्र समिति का गठन किया गया।इस अवसर पर रविवार को दो अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया गया। इस दिन सुबह 11 बजे गुमरा बाजार के पास रूपसी हाउस में परिषद की बैठक हुई।दूसरी बैठक शाम चार बजे बिहरा में हुई. बैठकों की अध्यक्षता पश्चिम कछार जिला अध्यक्ष विधु भूषण देव ने की।क्षेत्रीय अध्यक्ष शांतनु नायक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिलीप कुमार देव, जिला सचिव जीतेंद्र चंद्र दास ने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।दोनों बैठकों को जिला पदाधिकारियों ने संबोधित किया। परिषद् बर्ग 12 जून से 22 जून तक माधवधाम में आयोजित किया जाएगा।इस परिषद वर्ग की आवश्यकता पर चर्चा के साथ-साथ इस जिले के प्रत्येक पांच क्षेत्रों से कम से कम पांच लोगों को वर्ग में भाग लेकर प्रशिक्षण लेना चाहिए, इस पर भी दोनों बैठकों में विस्तृत चर्चा की गयी।इसके अलावा पश्चिम कछार जिला समिति की बैठक दो जून को होगी उस बैठक की तैयारी पर भी चर्चा की गय।इस दिन गुमरा रूपसी हाउस में आयोजित परिषद की बैठक में उपस्थित सभी लोगों की सहमति से मृदुल कांति चक्रवर्ती को अध्यक्ष एवं दिलीप महंत को सचिव मनोनीत किया गया तथा 25 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया।इसके अलावा बिहारा क्षेत्र कमेटी में सबुज दास को अध्यक्ष एवं अरूप घोष को सचिव मनोनीत किया गया तथा 21 सदस्यीय बिहारा क्षेत्र कमेटी का गठन किया गया।