133 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 6सितबर:- आज दुमदुमा मारवाड़ी पंचायती भवन में दुमदुमा विश्व हिन्दू परिषद आंचलिक समिति ने स्थापना दिवस पालन किया। कार्यक्रम में प्रखंड सभापति निमित चौधरी ने बौद्धिक व्याख्या करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के गठन तथा क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्रदान की। बजरंग दल संयोजक राजेश महानंदा संघ संयोजक जीतेश ,मिलन केन्द्र प्रमुख बजरंग गुप्ता केन्द्र प्रमुख बिट्टू दास सहित परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।