98 Views
गुवाहाटी 26 अगस्त: विश्व हिंदू परिषद फैंसी बाजार प्रखंड ने स्थानीय जालान भवन में अपना स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ ही परिषद की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव भी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कड़ी में सबसे पहले परिषद का झंडा फहराया गया. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर भारत माता की पूजा की गई. आज के आयोजन का मुख्य आकर्षण कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव था. इसके अंतर्गत “कृष्ण बनो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहला स्थान पहल राठी को मिला. इस मौके पर भजन गायक मनीराम शर्मा, शिवरतन शर्मा एवं कृष्ण गोयनका ने भजनों की अमृत वर्षा की. कार्यक्रम के अंत में लड्डू गोपाल की आरती की गई एवं सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद के पैकेट वितरित किए गए. विश्व हिंदू परिषद फैंसी बाजार प्रखंड के अध्यक्ष हेमराज शर्मा ने बताया कि आचार्य परमेश्वरजी ने इस पावन अवसर पर लड्डू गोपाल का अभिषेक कराया मुख्य यजमान तनसुख राठी व साधना राठी थे।
इसके पहले परिषद के महानगर अध्यक्ष शिवराम बोरा, असम प्रांत गौ सेवा विभाग के संयोजक कृष्ण कुमार गोयनका तथा भारत विकास परिषद के सचिव अभय घोषाल ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने परिषद के सांगठनिक कार्यकलापों के बारे में अपने विचार रखें. इस क्रम में जय सुखराम खाखरा, परमेश्वर शास्त्री एवं भाजपा के पार्षद प्रमोद स्वामी ने भी अपना मंतव्य रखा।
इस कार्यक्रम में प्रखंड के अध्यक्ष हेमराज शर्मा, सचिव संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी तनसुख राठी, कृष्ण कुमार गोयनका ,पवन स्वामी,विशाल खाखरा,नटवर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, श्रीनिवास तिवारी, प्रमोद स्वामी, कैलाश शर्मा, मनीराम शर्मा, विजय बजाज, नानक शर्मा, राजेश सुराना तथा मातृशक्ति में साधना राठी, सुनीता राठी सहित अनेक भक्त उपस्थित थे.