फॉलो करें

विश्व हिंदू परिषद बिश्वनाथ जिला का 2024 वर्ष का योजना बैठक

184 Views

विश्वनाथ , 1 अप्रैल : विश्व हिंदू परिषद बिश्वनाथ जिला समिति ने कल संध्या 4 बजे विश्वनाथ चारिआली के शहर में स्थित शांति निवास में जिला योजना बैठक की। सर्वप्रथम योजना बैठक में तेजपुर से उपस्थित की उत्तर पूर्वी क्षेत्र के  मातृशक्ति संयोजिका  बकुल राय ने  मैं दीप प्रज्वलित कर जय श्री राम की ध्वनि और ओमकार ध्वनि से सभा का शुभारंभ किया । इसके बाद मंचासीन महानुभावों ने भारत माता व गुरु देव के चित्र के समक्ष पेश पुष्प अर्पित किया की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोपोन राजखोवा ने की और संचालन जिला सचिव इंद्रजीत गुप्ता ने किया। बैठक में मार्गदर्शन के रूप में  उत्तर पूर्वी क्षेत्र की मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती बकुल रॉय उपस्थित थीं, जिनकी उपस्थिति में बिश्वनाथ जिला समिति द्वारा किये जाने वाले संगठनात्मक एवं सामाजिक कार्यों पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला समिति के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष  ईश्वर बरुआ, कोषाध्यक्ष बजरंग रौनिया, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख डॉ. सपोंटी बरठाकुर, प्रचार प्रमुख संतोष कुमार महतो, मातृ शक्ति संयोजिका सपना सैकिया, दुर्गा-वाहिनी संयोजिका दीपाली खारिया, विश्वनाथ नगर प्रखंड के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, सचिव सुशील रौनियार,  गोहपुर शाखा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कलाबाड़ी प्रखंड के  अध्यक्ष   नगेन बोरा,साकोमठा प्रखंड के सचिव बिचेस बेनिया आदि स्वयंसेवक मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल