49 Views
दिसपुर स्थित श्री श्री जानकी बल्लभ मंदिर में मंगलवार, 9 मई को शाम 6.00 बजे विशेषज्ञ त हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा । विश्व हिन्दू परिषद गुवाहाटी महानगर जिले के प्रचार सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी और मठ-मंदिर प्रमुख गोपाल काफले ने जानकारी देते हुए बताया है कि विश्व हिंदू परिषद उत्तर पूर्व क्षेत्र के विधिकोष्ठ के सचिव और गुवाहाटी महानगर के प्रभारी अरूप ज्योति गोस्वामी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। विश्व हिन्दू परिषद ने महानगर के साथ-साथ सभी प्रखंडों और खन्डौ की पदाधिकारियों को उपस्थिति रहने के लिए आह्वान किया है।