159 Views
विश्व हिन्दू परिषद दक्षिण-पूर्व प्रांत समिति के निर्देशानुसार पश्चिम कछार जिला समिति की बैठक कलाइन स्थित सत्य रंजन कॉलेज प्रांगण में आयोजित हुई। इस बैठक में प्रांत समिति के सचिव समीर दास, प्रांत सत्संग प्रमुख शैलेन्द्र दास तथा मातृशक्ति संयोजिका चन्द्रा दास उपस्थित रहे और संगठन की गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिधु भूषण देव ने की, जबकि संचालन जिला सचिव जितेन्द्र चन्द्र दास ने किया। बैठक के एजेंडे में पूर्व बैठक की कार्यवाही का पठन, संगठनात्मक परिधि, 2 एवं 3 अगस्त को आयोजित प्रांत समिति के निर्देशों पर चर्चा, स्थापना दिवस, दुर्गाष्टमी तथा आगामी दो दिवसीय जिला वर्ग की योजना सहित विभिन्न विषय शामिल थे।
बैठक में जिला समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति तथा प्रत्येक प्रखंड और खंड समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। बैठक के उपरांत पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर राखी बंधन का उत्सव भी मनाया।





















