विश्व हिंदू परिषद , उत्तर पूर्व प्रांत के ३ दिवसीय सेवा विभाग का प्रशिक्षण वर्ग आज २६/०५/२०२३ को जालान भवन, कामरूप चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में प्रारंभ हुआ। इस उद्घाटन समारोह में क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी जी, प्रांत मंत्री ब्रजज्योति शर्मा जी, क्षेत्र विशेष सम्पर्क प्रमुख पल्लव परासर जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख इंद्र चापगाईं जी, विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल जी, सह कोषाध्यक्ष नटवरलाल जी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
दिनेश तिवारी जी द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात्य दिनेश जी अपने बौद्धिक में कहते हैं कि मानव सेवा ही परम धर्म हैं। वे कहते हैं कि हमे सेवा लेने वाले नहीं सेवा देने वाले कार्यकर्ता खड़ा करना हैं। विश्व हिंदू परिषद् पाँचो महाद्वीपो में सेवा का कार्य करता हैं।
उन्होंने यह भी कहा की भारत के विभिन्न राज्यो में अनेक प्रकार के सेवा के काम चल रहे हैं, जिसमें अनाथालय, छात्रावास, हॉस्पिटल , SHG ग्रुप द्वारा सेवा का काम। अंतिम में उन्होंने कहा कि इस वर्ग में आए कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।