दुमदुमा प्रेरणा भारती 31 जुलाई :- वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय ने आज अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया। आज सुबह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरजीत सैकिया ने कालेज का ध्वज फहराया। दोपहर में कॉलेज में सभा आयोजन की गई हुई। सभा में कॉलेज के प्राचार्य ने भाग लिया, जिन्होंने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं और बाधाओं के माध्यम से छात्रों की सफलता के बारे में जानकारी दी । महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि वीर राघव मोराम सरकारी आदर्श महाविद्यालय खोलने के दौरान कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। फिलहाल कालेज सरकार द्वारा आबंटित दुमदुमा महाविद्यालय के भवन में अस्थाई रूप से चलाया जा रहा है। उक्त महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य बाईपास के समीप आबटिंत जमीन पर किया जा रहा है। वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण भवन कक्ष के अभाव के बावजूद कॉलेज छात्र- छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने की कवायद काबिले तारीफ़ है । टीन बांस के बने कक्षाओं को दुमदुमा अंचल के बागान समूहों का नामकरण करके बेहतर ढग से बनाए जाने का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य को जाता है । सभा में कॉलेज के वार्षिक समाचार पत्र ‘जागृति’ के तीसरे अंक का विमोचन तिनसुकिया जिला पत्रकार संघ के सचिव राणा ज्योति नेउग ने किया। सभा में सम्मानित अतिथि के रूप में दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुज कलिता और सचिव मनोज बरुआ उपस्थित थे। बैठक में दुमदुमा प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया। इसके अलावा महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 31, 2023
- 11:05 pm
- No Comments
वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय ने मनाया अपना तृतीय स्थापना दिवस ।
Share this post: