171 Views
लखनऊ में स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की पावन जयंती पर श्री उदय माहुरकर जी एवं श्री चिरायु पंडित जी की पुस्तक “वीर सावरकर- जो भारत का विभाजन रोक सकते थे और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टि'” का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्यनीय योगी आदित्यनाथ जी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभात प्रकाशन, राष्ट्रगाथा व वीर सावरकर मंच ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम मैं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथिवृंद को सम्मानित किया।