18 Views
प्रेरणा भारती रिपोर्ट, गुवाहाटी, 5 जनवरी: वृहत्तर गुवाहाटी गोरखा पुरोहित संघ का सातवां वार्षिक महोत्सव सत्संग समारोह आज नर्मदेश्वर गोरखा शिव मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में 200 से अधिक भक्तों ने हिस्सा लिया और क्षेत्र के सनातनी हिंदू धर्मावलंबियों ने गहरी आस्था के साथ उत्सव में भाग लिया। गोरखा पुरोहित संघ के सभी विप्रगण और समिति के सदस्य इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इसके बाद कीर्तन, भजन, हवन, रुद्राभिषेक और आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की और भोग तथा महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम की पूर्णाहुति मंत्रोच्चार और प्रसाद वितरण के साथ हुई।
समिति के सह सचिव गोपाल काफले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में सभी श्रद्धालुओं और समर्थकों ने तन, मन और धन से योगदान दिया। उन्होंने विशेष रूप से उन सभी दानदाताओं और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने इस आयोजन को सुगमता से संपन्न कराने में मदद की।
यह वार्षिक उत्सव गोरखा समुदाय की एकता और उनकी सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है। समिति ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की इच्छा प्रकट की।
(प्रेरणा भारती दैनिक की विशेष रिपोर्ट)