फॉलो करें

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर 288 रन बनाए, कोहली शतक के नजदीक

251 Views

पोर्ट ऑफ स्पेन, 21 जुलाई (हि. स.)। भारत ने यहां क्वीन्स पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। इसी स्कोर पर जायसवाल 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद जेसन होल्डर का शिकार बने।
जायसवाल के बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर केमर रोच का शिकार बने।
155 के कुल स्कोर पर जोमेल वारिकन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर उनकी शानदार पारी का अंत किया। रोहित ने 80 रन बनाए। अजिंक्या रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और केवल 8 रन बनाकर शैनन गैब्रियल का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली (87) और रवींद्र जडेजा (36) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 288 तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच, जेसन होल्डर,जोमेल वारिकन और शैनन गैब्रियल ने 1-1 विकेट लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल