396 Views
कोराना रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला उपायुक्त ने सिविल हॉस्पिटल से वैक्सीन टीकाकरण केंद्र को दुर्गा शंकर पाठशाला अंबिका पट्टी में स्थानांतरित किया गया है.अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण अधिकारी डा पीके राय ने बताया कि दो प्रवेक्षक नियुक्त किये गए हैं जो सारी व्यवस्था की निगरानी करेंगे.यूपीआई निलांजन गुप्ता तथा तथा मिडिया प्रभारी बप्पा देव होंगे.
सुप्रसिद्ध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था,, पुबाली,, के कार्यकर्ता वैक्सीन टीकाकरण केंद्र में सहायता करेंगे.