दुमदुमा: करोना प्रतिरोधक वैक्सीन लेने के बाद भी आक्रांत होना चिंता का विषय बना हुआ हैै, कि वैक्सिंग कितना महफूज है। टीका लेने के उपरांत दुमदुमा शहर के वरिष्ठ क्रीड़ाविद तथा समाजसेवी मदन बरुआ(67) को अस्वस्थ होने के कारण आज शाम डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बुखार एवं खांसी से वे 2 दिन से परेशान थे। पूर्व परीक्षण के अनुसार वह करोना पाजिटिव होने पर वे घर पर एकांतवास रहने लगे थे किंतु शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण आज उन्हें असम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पाँच सप्ताह पूर्व उन्होंने करोना का प्रथम प्रतिरोधक टीका लगवाया था, दूसरा टीका लगवाने के बीच ही वे करोना से आक्रांत हो गए। मालूम हो कि कोविड की दूसरी लहर के प्रति अंचल में भयावह रूप लिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। करोना की दूसरी लहर रोकने के लिए प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 22, 2021
- 10:16 am
- No Comments
वैक्सीन लगवाने के बाद भी पाज़िटिव
Share this post: