फॉलो करें

वैली व्यू ने नैत्र एवं मोतियाबिंद शिविर आयोजित किया

23 Views
प्रे.स. शिलचर 22 दिसंबर – आज प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट और ‘यूथ्स अगेंस्ट सोशल इविल्स’ (यासि) चेंगकुरी जी पी कमिटी ने संयुक्त रूप से नेत्र तथा मोतियाबिंद जांच के लिए एक शिविर काआयोजन किया । इस शिविर का प्रबंधन लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली विऊ ने किया । नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रिसु कुमारी एवं  भवतोष देव बर्मन ने कुल 220 मरीजों की आंखों की जांच की, जिनमें से 55 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, इन सभी मरीजों को अगले २६ से २९ दिसंबर तक अलग अलग तरिखों में चौधरी  नेत्र अस्पताल में निःशुल्क, यहां मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।ऑपरेशन किया जाएगा।शिविर प्रभारी प्रियम चौधरी उपस्थित थे। मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का 29 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों में चौधरी नेत्र अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।  लायंस वैली व्यू की ओर से मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय, अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, संपादक अनुप रॉय कोषाध्यक्ष संदीप सील और अन्य उपस्थित थें।  यासी की ओर से फागुन रूहीदास, अमित ग्वाला, जयवन प्रजापति, करण प्रजापति, सुभाष प्रजापति, बद्री री, असीमा री समेत अन्य मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल