202 Views
थामकर यूं ही एक दूसरे का हाथ
चलते रहें जिंदगी के सफर में,
विवाह के इस वर्षगांठ पर आज
चलो फिर से ऐसा प्रण कर लें।
विश्वास के इस बंधन में
न आए कभी कोई दरार,
हालात चाहे जैसे भी हो
परवान चढ़ता रहे हमारा प्यार।
सात फेरों से बना ये रिश्ता
दिनों दिन मजबूत होता रहे,
फरिश्ता हो तुम मेरी जिन्दगी का
साथ तुम्हारा मुझे हमेशा मिलता रहे।
तुमसे ही जाना मैंने इश्क क्या है
क्या है प्यार मोहोब्बत और वफादारी,
रूठते मनाते एक दूसरे को यूं ही हम
निभा ले अपनी ये प्यारी सी यारी।
हर जन्म में मुझे यही दिलदार चाहिए
इस रिश्ते को आपका भी प्यार चाहिए,
शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर
आप सभी का हमें आशीर्वाद चाहिए।
संजय एवं नीलू, जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल