फॉलो करें

व्यक्ति की मौत से नाराज लोगों ने बटद्रवा पुलिस चौकी को किया आग के हवाले

60 Views

नगांव –जिला के बटद्रवा पुलिस चौकी परिसर में कथित रूप से जिला के धिंग थानाक्षेत्र के सालनाबाड़ी निवासी सफिकुल इस्लाम की मौत से आक्रोशित हुए लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर परिसर में पहले जमकर तोड़फोड़ की। बाद में उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये, जिन्हें जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, व्यक्ति की मौत किन वजहों से हुई है। इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

मृतक की पत्नी के मुताबिक सफिकुल बीती रात लगभग 10 बजे मछली का व्यवसाय करने के लिए शिवसागर जिला गया था। इसी बीच बटद्रवा पुलिस ने तलाशी लेने के लिए उसे थाने ले आई। पत्नी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सफिकुल को छोड़ने के एवज में उससे दस हजार रुपये और एक बत्तख की मांग की लेकिन उसने सिर्फ बत्तख देने की बात कही तो उसके सामने ही उसके पति पीटना शुरू दिया। बाद में महिला अपने परिजनों के साथ पैसे लेकर थाने पहुंची तो पता चला कि उसके पति को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। परिजन जब नगांव सदर अस्पताल आये तो सफिकुल का शव को पोस्टमार्टम विभाग में मिला। इससे आक्रोशित होकर परिजन शव को लेकर बटद्रवा चौकी के सामने रखकर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी थाना परिसर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सफिकुल इस्लाम की मौत का दोषी करार देते हुए बटद्रवा पुलिस चौकी के सामने शव को रखकर जमकर हंगामा किया। पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक के बाद स्थिति और भयावह हो गयी। लोगों ने पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बाद में पुलिस चौकी परिसर में आग लगा दी। इस आग में साइकिल, बाइक, प्लास्टिक की दर्जनों कुर्सियां एवं सामान जलकर राख हो गये।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल