कोकराझर 19 नवंबर । लोक आस्था का महपर्व एव सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर पूरे बिश्व के साथ साथ कोकराझार जिले के कोकराझर , सालाकाटी , गोसाइगाव , गुरुफेला , दोतमा , फकीराग्राम सहित जिले के विभिन्न छठ पूजा घाटो मे सजावत के साथ छठ पर्व मनाया गया। छठ पूजा समितियों ने इस दौरान छठ पर्व करने वाले बर्तधारियों के लिए सभी तरह की व्यवस्था किया हुवा था वही आज कोकराझार छठ पूजा घाट पर हजारों की संख्या में इस महापर्व में आस्था में रखने वाले भक्तो के साथ व्रतधारियों ने उगते हुये सूर्य की उपासना कर अर्घ्य दिया।कोकराझार छठ पूजा घाट पर छठ पूजा व्रतधारियों के हर शुविधा का ध्यान रहा गया है ।
वही फकीराग्राम छठ पूजा घाट मे आज बिपिएफ के चीफ हंगामा मोहिलारी उपस्थित हुवे इनके साथ बिपिएफ के कोकराझार जिला अध्यक्ष एव एमसीएलए देरहासात बासुमतरी सहित बिपिएफ के कई नेता एव कर्मी उयस्थित थे।फकीराग्राम छठ पूजा घाट मे पूजा अर्चना किया साथ ही बिपिएफ के अध्यक्ष हांग्रामा मोहिलारी ने कहा की हिंदीभाशी समुदाय के छठ पूजा मे पहलीबार फकीराग्राम मे आकर मुझे अच्छा लगा साथ ही कहे की छठ पूजा मे लोगो का मोनोकामना छठ मा पूरा करेंगी ऐसा मुझे बिश्वाश है।