कोकराझर 19 नवंबर । लोक आस्था का महपर्व एव सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर पूरे बिश्व के साथ साथ कोकराझार जिले के कोकराझर , सालाकाटी , गोसाइगाव , गुरुफेला , दोतमा , फकीराग्राम सहित जिले के विभिन्न छठ पूजा घाटो मे सजावत के साथ छठ पर्व मनाया गया। छठ पूजा समितियों ने इस दौरान छठ पर्व करने वाले बर्तधारियों के लिए सभी तरह की व्यवस्था किया हुवा था वही आज सुबह बिटिसी के डिपुटी चीफ खफा बारगोयारी ने कोकराझार, सालाक़ाटी और फकीराग्राम छठ पूजा घाट मे पहुचे और पूजा अर्चना किये साथ ही बिटिसी के डिपुटी चीफ खफा बारगोयारी ने कहा की आज मैं कोकराझार, सालाक़ाटी और फकीराग्राम छठ पूजा घाट मे गया यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा इन छठ पूजा घाट मे भारी संख्या मे भक्त बिन्द और साधारण जनता की उपस्थिति देखकर मुझे काफी अच्छा लगा आने वाले दिन मे केवल बिहार और उठारप्रदेश के लोग ही नही बल्कि बिभिन्न समुदाय के लोग छठ पूजा करेंगे। बिटिसी के डिपुटी चीफ खफा बारगोयारी के साथ बिपिएफ के कोकराझार जिला अध्यक्ष देरहासात बासुमातारी सहित बिभिन्न बिपिएफ नेता उपस्थित थे। वही ब्रतधारियों ने उगते हुवे सूर्य को अध्य देकर पूजा अर्चना किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 20, 2023
- 10:57 pm
- No Comments
व्रतधारियों ने सूर्य की उपासना कर अर्घ्य दिया फकीराग्राम छठ पूजा घाट मे बिटिसी के डिपुटी चीफ खफा बारगोयारी ने पूजा अर्चना किये।
Share this post: