वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी जनता को शुभकामनाएं देते हुए दक्षिण एशियाई-अमेरिकी समुदाय के योगदान को सम्मानित किया. इस भव्य कार्यक्रम में 600 से अधिक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें कांग्रेस के सदस्य, अधिकारी और कॉर्पोरेट नेता शामिल थे. इस कार्यक्रम ने अमेरिकी समाज में दिवाली के बढ़ते महत्व को भी प्रदर्शित किया. राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में औपचारिक दीया जलाया और दक्षिण एशियाई-अमेरिकी समुदाय की प्रशंसा करते हुए इसे “दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता और सक्रिय समुदाय” बताया.
उन्होंने कहा, “दक्षिण एशियाई-अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है. अब, दिवाली व्हाइट हाउस में खुले तौर पर और गर्व के साथ मनाई जा रही है.” अपने संबोधन के दौरान, बाइडेन ने देश की जटिल एकता यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र, अपनी अनूठी चुनौतियों के बावजूद और विविधता पर निर्भर है. उन्होंने कहा, “यह मेरा घर नहीं है; यह आपका घर है. एक ऐसे देश में जो हमारी तरह विविध है, हम बहस करते हैं, असहमत होते हैं, लेकिन हम कभी यह नहीं भूलते कि हम यहां कैसे पहुंचे और क्यों.”
बता दें, व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह की शुरुआत 2003 में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने की थी, जिसके बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस परंपरा को अपनाया और ओवल ऑफिस में दीया जलाया. 2016 में, उपराष्ट्रपति निवास में बाइडन ने खुद दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी की थी, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में अपने दिवाली समारोह का आयोजन किया था.