खेरनी, 31 जुलाई 2023 संवादाता संतोष यादव : होजाई जिले के शंकरदेव नगर में स्थित अन्यतम सामाजिक सांस्कृतिक अनुष्ठान श्रीमंत शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र के द्वारा आयोजित अंगकिया नाटक का कर्मशाला का आरंभ गत 13 जुलाई को होजाई जिले के काकी में स्थित आदर्श हाइस्कूल में किया गया। उक्त अंगकिया नाटक कर्मशाला में विशेष रूप से श्री कृष्ण की महिमाको दर्शाने के लिए श्रीमंत शंकरदेव ने नाटक रचना किये थे। इन नाटकों के आधार पर श्रीमंत शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र ने गत 13 जुलाई से 27 जुलाई तक कर्मशाला का आयोजन किया। श्रीमंत शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र ने उक्त कर्मशाला को आगामी 4 अगस्त बढ़ाया है। इस कर्मशाला में समलव्यक्ति के रूप में नाट्यकार दीपक बोरा, सत्रीयशिल्पी बिनोद भूइया, बकुल बोरा के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कर्मशाला में होजाई जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक युवतियों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया और सही तरीके से प्रशिक्षण को प्राप्त किया। भीषण गर्मी के बाबजूद जिले के 20-30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए युवतियों ने अंगकिया नाटक कर्मशाला भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त करने पर श्रीमंत शंकरदेव कृष्टि विकास केंद्र के महासचिव गजेंन हज़ारिका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 31, 2023
- 11:07 pm
- No Comments
शंकरदेव नगर में अंगकिया नाटक कर्मशाला का हुआ आयोजन
Share this post: