गुवाहाटी, 7 अप्रैल : शंकरदेव शिशु निकेतन, उत्तर गुवाहाटी में आज शुक्रवार को निकेतन परिचालन समिति के सचिव मुकूटेश्वर गोस्वामी की अध्यक्षता में एक सम्वर्धना अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अनुष्ठान में 2023 वर्ष के लिए घोषित गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस परीक्षा में निकेतन को गौरवान्वित करने वाली निकेतन की प्राक्तन छात्रा डाॅ करबी चौधरी को सम्वर्धना दिया गया। डाॅ करबी चौधरी 2015 वर्ष में उत्तर गुवाहाटी शंकरदेव शिशु निकेतन से हाईस्कूल शिक्षान्त परीक्षा में उत्तीर्ण हूई एक छात्रा हैं । करबी चौधरी माजगाव के निवासी स्व. नृपेन चौधरी और निभा चौधरी की कन्या है। इस बार गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पास हुए 1000 उत्तीर्ण छात्रों के बीच में से करबी चौधरी ने 203 वां स्थान प्राप्त किया है। इसीके साथ ही आज निकेतन के छठी कक्षा के विद्यार्थी सीमांत दास को भी सम्वर्धना दिया गया। सीमांत ने हैदराबाद मे आयोजित नेसनल ताइक्वांडो खेल में स्वर्ण और काँस्य पदक प्राप्त किये है। आज आयोजित इस अभिनन्दन सभा में शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य उत्पल तालुकदार सहित उप प्रधान आचार्य जगदीश शर्मा,
वरिष्ठ आचार्या निपा बरदलै, मनोरंजन कलिता भी उपस्थित थे।