फॉलो करें

शक्तिआश्रम आँचलिक बिसुवा उतस्व पालन समिति नें दो दिनीय जार्यकर्म के साथ बिसुवा मनाया

163 Views
कोकराझार, 15 मई। शक्तिआश्रम आँचलिक बिसुवा उतस्व पालन समिति नें दो दिनीय जार्यकर्म के साथ कोकराझार जिले के शक्तिआश्रम शिव मंदिर पांगण मे बिसुवा मनाया गया। कार्यक्रम के पहले दिन बिसुवा झंडा, सांस्कृतिक झंडा, आक्रसु झाड़ा फहराया गया इसके बाद सहीद दर्पण किया गया इसके बाद शिव मंदिर मे दीप प्रजोलित किया गया  पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके बाद सफाई अभ्यान चलाया गया इसके बाद बच्चों के बिच खेल खुद, चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके बाद बिसुवा माइन ओर बिसुवा सुंदरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद अंतिम दिन पुरस्कार बितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, दीप प्रजोलन ओर सांस्कृतिक मंच का उदघाटन किया गया इस कार्यक्रम मे केएसी के चेयरमैन हितेश बर्मन, केएसी के कार्यकारी सदस्य करमेश्वर राय,आक्रसु के अध्यक्ष बलराम बर्मन, शक्तिआश्रम आँचलिक बिसुवा उतस्व पालन समिती के अध्यक्ष विष्णुजोती राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल