फॉलो करें

शब्दवीणा की पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति का हुआ गठन

33 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन कोलकाता, 19 सितंबर: राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ की देश के विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों में समितियों के गठन का क्रम जारी है। प्रदेश समितियों के गठन की इसी श्रृंखला में अति महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में शब्दवीणा पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई का गठन भी सम्पन्न हो चुका है। शब्दवीणा की संस्थापक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रो. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि प्रदेश अध्यक्ष कवि रामनाथ यादव बेखबर, प्रदेश उपाध्यक्ष हीरा लाल साव, प्रदेश सचिव राम पुकार सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री रणविजय कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश साहित्य मंत्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामाकांत सिन्हा ‘अपरिचित’ एवं प्रदेश प्रचार मंत्री कमल पुरोहित ‘अपरिचित’ के सामूहिक नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में हिन्दी का परचम लहराने में ‘शब्दवीणा’ पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति की अहम भूमिका होगी। समिति हिन्दी साहित्य के अतिरिक्त भारतीय संगीत और ललित कलाओं में लोगों की रुचि जगाने में अपनी ओर से यथासंभव भूमिका निभाने का प्रयत्न करेगी।
डॉ. रश्मि ने बतलाया कि शब्दवीणा पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति को संस्था के मुख्य संरक्षक प्रसिद्ध साहित्यसेवी सह सामाजिक कार्यकर्त्ता महावीर बजाज, राष्ट्रीय परामर्शदाता मंडल के वरिष्ठ सदस्य डॉ. प्रेम शंकर त्रिपाठी एवं प्रदीप शुक्ल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार साहित्यानुरागी कौशल किशोर त्रिवेदी का प्रत्यक्ष सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल