
कोलकाता मुख्यालय वाली राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ की असम प्रदेश इकाई व ‘शब्दाक्षर’ गुजरात इकाई द्वारा रविवार को जमीनी रूप से काव्य अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। अहिंदी प्रदेश असम के सिलचर शहर में एक सरस काव्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया। बराक हिंदी साहित्य समिति के हिंदी भवन में आयोजित इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि प्रो.डॉ. पीयूष पांडेय ने की। इस अवसर पर सिलचर प्रवास पर पहुंचे ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय उपसचिव सागर शर्मा ‘आजाद’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। कार्यक्रम आयोजक असम प्रदेश इकाई की अध्यक्ष सीमा सिंह ‘स्वस्तिका’ ने अतिथियों एवं आमंत्रित कवियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना करते हुए काव्य गोष्ठी का श्रीगणेश किया तत्पश्चात श्रीमती ‘स्वास्तिका’ ने मुख्य अतिथि सागर शर्मा ‘आजाद’ का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मातृ दिवस पर पर आयोजित इस कार्यक्रम में ‘शब्दाक्षर’ असम प्रदेश संगठन मंत्री योगेश दुबे ‘विभु’ के कुशल संचालन में डॉ. पीयूष पांडेय, सागर शर्मा ‘आजाद’, बाबुल नारायण कानू, सीमा सिंह ‘स्वस्तिका’, राजकुमारी मिश्रा, श्रीमती कमला थापा, श्रीमती विंदु सिंह, चंद्र कुमार ग्वाला, श्रीमती संगीता वर्मा आदि ने अपनी-अपनी सुंदर रचनाओं से शमा बांधा। वहीं ‘शब्दाक्षर’ साहित्यिक संस्था की अहमदाबाद जिला इकाई द्वारा ‘शब्दाक्षर गोवा’ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दत्त प्रसाद जोग के अहमदाबाद आगमन पर एक सरस कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे अहमदाबाद के जाने माने कवि एवं शायरों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष अहमदाबाद कुसुम ‘अग्नि’ ने किया। कार्यक्रम में शाजापुर मध्यप्रदेश के कवि जगदीश गुर्जर, कवि अनेंद्र भट्ट, मुकेश शर्मा, संकेत शाह, रूबी झा ‘कमल’ आदि कई ख्यातनाम कवि व कवियत्रियों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी.
गुजरात के ‘शब्दाक्षर’ प्रदेश अध्यक्ष मनोज हिंदुस्तानी ने सभी कवियों एवं श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।





















